For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

लेन-देन के विवाद में युवक की हत्या, गड्ढे में दबाया शव

08:44 AM Apr 25, 2024 IST
लेन देन के विवाद में युवक की हत्या  गड्ढे में दबाया शव
Advertisement

सोनीपत, 24 अप्रैल (हप्र)
खरखौदा की प्रताप कॉलोनी निवासी सचिन की उसके ही दो साथियों ने पैसों के लेनदेन के विवाद में बर्फ के सुएं से वार कर हत्या कर दी। बाद में दोनों ने बाहरी इलाके में बने एक कमरे में गड्ढा खोदा और शव को उसमें दबा दिया। इसी बीच एक आरोपी ने घर जाकर अपनी मां को सारी बात बताई तो वह अपने बेटे को लेकर थाने पहुंच गयी। पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो कमरे में सचिन का शव गड्ढ़े में दबा हुआ था। पुलिस ने कमल व उसके नाबालिग साथी के खिलाफ मामला दर्ज कर नाबालिग को बाल सुधार गृह में भेजा, जबकि कमल को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है।
गांव लाठ जौली निवासी फिलहाल खरखौदा की प्रताप कॉलोनी का रहने वाला सचिन (24) कैटरर सर्विस के साथ काम करता था। खरखौदा निवासी कमल और एक नाबालिग लडक़ा उसके दोस्त थे। आईएमटी खरखौदा में बतौर सिक्योरिटी गार्ड काम करने वाले सचिन के बड़े भाई संजू ने बताया कि सोमवार रात को उसका भाई घर पर नहीं था। उसने रात सवा 8 बजे उसे फोन किया तो सचिन ने कुछ देर बाद आने की बात कही थी, लेकिन वह वापस नहीं आया। सचिन अपने साथी कमल व एक अन्य के साथ ही खाता-पीता और घूमता था। मां को बताई वारदात : कमल ने अपने नाबालिग साथी के साथ मिलकर सचिन की शराब पीने के बाद हुए विवाद में बर्फ के सूए मारकर हत्या तो कर दी, लेकिन वारदात के ज्यादा देर छिपा नहीं सका। उसकी मां अंगूरी ने बताया कि मंगलवार देर शाम को वह घर आया तो सहमा हुआ था, पूछने पर उसने सारी बात उसे बताई तो उसके पैरों तले से जमीन सरक गई। मंगलवार रात को कमल की मां अंगूरी अपने बेटे को साथ लेकर थाने पहुंची और उसने पुलिस को सब कुछ बता दिया।
घटनास्थल का मुआयना करने के लिए देर रात जहां डीसीपी नरेंद्र कादियान पहुंचे वहीं ड्यूटी मजिस्ट्रेट नपा सचिव संदीप कुमार की अगुवाई में गड्ढ़े में दबे शव को बाहर निकाला गया। बुधवार देर शाम सचिन का पोस्टमार्टम हुआ।

आरोपी मृतक के दोस्त थे। सचिन उनसे ली रकम वापस नहीं दे रहा था। सोमवार को जब तीनों ने शराब पी तो पैसों की मांग को लेकर उनका विवाद हो गया और उन्होंने सचिन की हत्या कर दी। नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है, वहीं कमल को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।
-अंकित कुमार, थाना प्रभारी खरखौदा

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×