कैंची घोंपकर युवक की हत्या, दो गंभीर रूप से घायल
रोहतक, 9 अगस्त (निस)
सुनारियां कलां गांव में स्थित एक हेयर ड्रेसर शॉप पर हुए झगड़े में एक युवक की कैंची घोंपकर हत्या कर दी, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए पीजीआई में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में पता किया। पुलिस के अनुसार शुक्रवार को गांव सुनारियां कलां निवासी सुनील जब अपनी हेयर ड्रेसर की शॉप पर काम कर रहा था तभी उसका दोस्त परमजीत वहां पर आया। इसी दौरान गांव का ही रहने वाली अजीत भी दुकान पर पहुंच गया और उसने आते ही झगड़ा शुरू कर दिया। सुनील ने बताया कि अजीत उसके साथ पहले भी दो बार झगड़ा कर चुका है। बताया जा रहा है कि परमजीत व अजीत ने पहले बाहर कई बैठकर शराब पी रहे थे और बाद में सुनील की दुकान पर पहुंच कर दोबारा से झगड़ा शुरू कर दिया। इसी दौरान दुकान में रखी कैंची व अन्य तेजधार वस्तुओं से एक दूसरे पर हमला कर दिया, जिसके कारण तीनों घायल हो गए। घटना के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए और घायलों को उपचार के लिए पीजीआई में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान परमजीत की मौत हो गई। सूचना मिलने पर शिवाजी कालोनी थाना पुलिस पीजीआई पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। डीएसपी व एफएसएल की टीम ने भी घटना स्थल का निरीक्षण कर इस बारे में लोगों से पता किया। बताया जा रहा है कि मृतक परमजीत खेतीबाडी काम करता था और वह अविवाहित था। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।