मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बर्फ तोड़ने वाले सुए से वार कर युवक की हत्या

08:47 AM Jan 08, 2025 IST

जींद, 7 जनवरी (हप्र)
जींद के साथ लगते गांव किशनपुरा में सोमवार रात एक 24 वर्षीय युवक को घर से बाहर बुलाकर सुए से वार कर उसकी हत्या कर दी गई। सदर थाना पुलिस ने तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। मृतक के शव का जींद के सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाया गया।
जानकारी के अनुसार सदर थाना जींद पुलिस को दी शिकायत में किशनपुरा गांव निवासी मनदीप ने बताया कि वह बाइक रिपेयरिंग का काम करता है। उसका छोटा भाई 24 वर्षीय विनोद वाशिंग मशीन रिपेयरिंग का काम करता था। सोमवार शाम को वह अपनी दुकान पर बैठा था, तभी उसके पास फोन आया कि उसके भाई विनोद को दो युवक घर से बुलाकर ले गए थे और अब विनोद घायल अवस्था में एचडीएफसी बैंक के पास पड़ा हुआ है। वह मौके पर पहुंचा तो विनोद बेसुध हालत में पड़ा हुआ था। उसकी छाती पर बर्फ तोड़ने वाले सुए से वार किए गए थे और उसके सिर तथा नाक से खून बह रहा था। वह विनोद को जींद के सिविल अस्पताल लेकर आया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उसे पता चला है कि दो युवक, जिन्हें वह नहीं जानता, उसे घर से बुलाकर मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले गए थे। एक लड़का एचडीएफसी बैंक के पास पहले से ही खड़ा हुआ था। तीनों ने मिलकर विनोद की हत्या की है। मर्डर की घटना के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया।

Advertisement

Advertisement