मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

युवक को किया डिजिटल अरेस्ट, 62 हज़ार ठगे

08:13 AM Dec 09, 2024 IST

बल्लभगढ़ (निस)

Advertisement

डिजिटल अरेस्ट करके एक युवक से 62 हजार रुपये ठगने का मामला सामने आया है। युवक के पास टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया की कंपनी के अफसर का फोन आया कि दो घंटे में फोन बंद हो जाएगा। क्योंकि उनके आधार कार्ड से किसी ओर ने सिम ली हुई है। उस सिम कार्ड से मनी लॉन्ड्रिंग व गलत वीडियो भेजकर वसूली का अपराध किया गया है। थाना साइबर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव मोहना निवासी कंवरपाल ने बताया कि 29 नवंबर को उनके पास एक फोन आया। जिसने अपने आप को टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) का अफसर बताया और कहा कि उनका फोन दो घंटे के अंदर बंद हो जाएगा। क्योंकि उनके आधार कार्ड का प्रयोग करके दूसरा सिम कार्ड जारी किया हुआ है और उस सिम कार्ड से मनी लॉन्ड्रिंग व गलत वीडियो भेजकर अवैध वसूली का अपराध किया गया है।
कुछ समय के बाद उनके पास क्राइम ब्रांच के हेडक्वार्टर से फोन आया। जिसके उपरांत उनके फोन पर वीडियो कॉल आई और सामने वाले व्यक्ति ने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी। उस व्यक्ति ने उनके पास सुप्रीम कोर्ट का नोटिस, फीडिंग फंड कंट्रोल ऑर्डर, मुंबई पुलिस का अरेस्ट वारंट, सीबीआई कार्यालय का लैटर व अन्य व्यक्ति के गिरफ्तारी के फोटोग्राफ भेजकर उनको गिरफ्तारी का डर दिखाकर उनसे ऑनलाइन 62 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए।

Advertisement
Advertisement