पुराने नोटों के बदले एक करोड़ देने को लेकर युवक से लाखों की ठगी
रोहतक, 7 दिसंबर (निस)
साइबर ठगों द्वारा पुराने नोटों के बदले एक करोड़ रुपये देने को लेकर एक युवक के साथ लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार गांव खिडवाली निवासी राजबीर ने बताया कि उसके पास एक युवक ने फोन कर कहा कि आपके पास पांच, दस, बीस व पचास के पुराने नोट हैं और इन पुराने नोटों के बदले एक करोड रुपये मिल जाएंगे। पीड़ित ने युवक को पुराने नोटों की वीडियो बनाकर उसको भेज दी। बाद में युवक ने कहा कि वह अपने दोस्त के माध्यम से एक करोड़ रुपये भेज रहा है, इसकी एवज में पहले 25 हजार रुपये किराया भेज दे। पीडि़त युवक की बातों में आ गया और उसके खाते में पैसे भेज दिए। पीड़ित ने बताया कि युवक ने उसे बार-बार अलग अलग तरह के बहाने बताकर उससे दो लाख 84024 रुपये ले लिए। पीड़ित ने बताया कि जब उसने युवक से सम्पर्क किया तो उसका मोबाइल बंद मिला, जिसके बाद उसको अपने साथ हुए धोखाधड़ी का पता चला। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।