मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बलटाना मार्केट में युवक को दौड़ा कर पीटा

08:53 AM Apr 14, 2025 IST

जीरकपुर (हप्र) : बलटाना की फर्नीचर मार्केट में करीब 10 लड़कों के एक ग्रुप ने रॉड, डंडों और तलवार से हमला कर एक युवक को घायल कर दिया। पीड़ित युवक हमलावरों से बचने के लिए दुकानों में घुसता रहा, लेकिन किसी ने भी उसकी मदद नहीं की। यह वारदात सीसीटीवी में कैद होने के बाद वीडियो भी वायरल हो गया। हमलावरों की उम्र 17 से 18 वर्ष के बीच थी। युवक अपने का उनके चंगुल से छुड़ाकर भागता नजर आया लेकिन इन लोगों ने उसको फिर पकड़ लिया। पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों को शीघ्र दबोच लिया जायेगा।

Advertisement

Advertisement