घर से बाहर बुला कर युवक की हत्या
डबवाली (लंबी), 7 दिसंबर (निस)
निकटवर्ती गांव किलियांवाली में गत रात्रि दो नौजवान ग्रुपों की आपसी रंजिश में एक नौजवान की घर से बाहर बुला कर हत्या कर दी गई। बचाव हेतु आया एक मोहल्ला वासी भी गंभीर घायल कर दिया। मृतक की शिनाख्त 31 वर्षीय विक्रम सिंह वासी किलियांवाली के तौर पर हुई है। मृतक मां-बाप का दत्तक पुत्र व शादीशुदा था। बताया जाता है कि दोनों ग्रुपों में तीन-चार दिन पूर्व टकराव हुआ था। एफआईआर के मुताबिक गत रात्रि करीब साढ़े आठ बजे विक्रम सिंह को आवाज़ मार कर घर से बाहर बुलाया गया। आरोपियों ने विक्रम पर तलवार, बेसवाल, लोहे की राड से हमला कर दिया। मृतक की मां रानी कौर ने बताया कि आरोपियों ने विक्रम की गर्दन व टांगों पर बड़ी बेरहमी से वार किये। विक्रम द्वारा शोर मचाने पर गली वासी शमशेर सिंह, सामा सिंह व फ़कीर चंद आ गए। जिन्होंने विक्रम को हमलावरों के चंगुल से बचाने की काफी कोशिश की। हमलावरों ने शमशेर सिंह को भी गंभीर घायल कर दिया। लोग एकत्र होने पर आरोपी हथियारों सहित मौके से फ़रार हो गए। गंभीर घायल विक्रम ने ज़ख्मों की ताव न झेलते हुए सिविल अस्पताल बादल ले जाते समय रास्ता में दम तोड़ दिया। थाना किलियांवाली के प्रभारी गुरदीप सिंह ने बताया कि मृतक की मां रानी कौर के बयान पर आरोपी गग्गू सिंह, इन्द्र सिंह, हिम्मत सिंह, लवप्रीत सिंह, मत्ती, विशाल, नवी उर्फ भोला, गुरविन्दर व अज्ञात के ख़िलाफ़ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।