मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

डंडों से पीटकर युवक की हत्या, पशु बाड़े में मिला शव

08:48 AM May 09, 2025 IST

सफीदों (निस) :

Advertisement

सफ़ीदों के गांव सरफाबाद में पुलिस ने बृहस्पतिवार को एक युवक का शव पशुबाड़े से बरामद किया है। मृतक की पहचान इसी गांव के पवन उर्फ मक्खी (28) के रूप में हुई है। संदेह है कि इस हत्याकांड को इसी गांव के एक युवक द्वारा अंजाम दिया गया है। हत्या कारण पुरानी रंजिश को बताया गया है। शव की सूचना पर डीएसपी गौरव शर्मा, सदर थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार, सिटी थाना प्रभारी दिनेश कुमार, पिल्लूखेड़ा थाना प्रभारी दीवान सिंह मौके पर पहुंचे। सीआईए स्टाफ व एफएसएल टीम भी जांच में शामिल हुए। पुलिस ने घटनास्थल से खून से सना एक फावड़ा व दो बिंडे बरामद किए हैं। शव को सफीदों के नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए लाया गया। पुलिस के अनुसार डायल 112 की टीम को सूचना मिली जिसमे बताया गया कि गांव सरफाबाद के एक पशुबाड़े में एक युवक का शव पड़ा हुआ है। तत्काल सरफाबाद चौंकी इंचार्ज वजीर व डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। मृतक प्रॉपर्टी से सम्बंधित धंधा करता था। पुलिस जांच कर रही है।

Advertisement
Advertisement