मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पानीपत के भारत नगर में युवक की पीटकर हत्या, पीजीआई में मौत

06:38 AM Jan 29, 2025 IST

पानीपत, 28 जनवरी (हप्र)
पानीपत के भारत नगर में एक युवक को चार युवकों ने रविवार को पीट-पीटकर अचेत कर दिया। एक आरोपी ने अपने तीन साथियों के साथ पहले उस युवक को शराब पिलाई। उसके बाद उसे पीटा गया। हालांकि युवक के भाई ने बीच-बचाव कर उसे घर भेज दिया था लेकिन उसके बाद भी आरोपी युवक के घर पहुंच गये और वहां उसे इतना पीटा गया कि वह अचेत हो गया। परिजन युवक को लेकर सिविल अस्पताल पहुंचे पर चिकित्सकों ने उसको रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। रोहतक में इलाज के दौरान सोमवार को युवक की मौत हो गई। मृतक युवक विवेक (24) के भाई सागर पाल निवासी भारत नगर की शिकायत पर मंगलवार को पुराना औद्योगिक थाना पुलिस ने भारत नगर के ही चार युवकों प्रमोद, मोहित, शिवम व जीशान के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। सागर पाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका छोटा भाई विवेक 26 जनवरी को अपनी ई-रिक्शा लेकर दोपहर करीब 2 बजे घर आया था। विवेक भारत नगर में ही एएस फैक्टरी के सामने अपने साथी प्रमोद, मोहित, शिवम व जीशान निवासी भारत नगर के साथ शराब पी रहा था। वहां पर उनका आपस में झगड़ा हो गया। इस झगड़े में उन चारों ने विवेक को पीटा।

Advertisement

Advertisement