मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भरमोटी खुर्द में जॉगिंग कर रहे युवक की हादसे में मौत

07:08 AM May 16, 2024 IST

हमीरपुर, 15 मई (निस) :
नादौन उपमंडल के भरमोटी खुर्द गांव में सड़क किनारे जॉगिंग कर रहे युवक को पीछे से कार सवार ने टक्कर मार दी, जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद कार चालक फरार हो गया, जबकि मृतक के साथ दौड़ रहा उसका चचेरा भाई भी वहीं बेहोश हो गया। जानकारी के अनुसार कलूर गांव शुभम (24) पुत्र विजय कुमार अपने चचेरे भाई बॉबी के साथ जॉगिंग करते हुए घर से शहर की ओर आ रहे थे। जब वे भरमोटी गांव के करीब पहुंचे तो नादौन की ओर ही आ रही एक टाटा पंच कार ने शुभम को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह वहीं बेहोश होकर गिर गया। अचानक हुए इस हादसे के कारण उसका चचेरा भाई बॉबी भी बेसुध हो गया। दोनों को नादौन अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने शुभम को मृत घोषित कर दिया।

Advertisement

Advertisement