मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

संदिग्ध परिस्थितियों में घायल हुए युवक ने दिल्ली एम्स में तोड़ा दम, हत्या का केस दर्ज

10:23 AM Dec 03, 2024 IST

समालखा, 2 दिसंबर (निस)
गांव करहंस में एक सप्ताह पहले जन्मदिन की पार्टी में संदिग्ध परिस्थितियों में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई, इस पर परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज कराया है। मिली जानकारी के अनुसार गांव करहंस निवासी इंद्र सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह कोऑपरेटिव सोसाइटी से रिटायर्ड कर्मचारी है। उसका छोटा बेटा रविंद्र कुमार गत 25 नवंबर को शाम को बाइक पर सवार होकर गांव में जयदीप नंबरदार के घर पर जन्मदिन की पार्टी में गया था। अगले दिन सुबह के समय गांव के किसी व्यक्ति ने बताया कि आपका बेटा जौरासी रोड पर घायल अवस्था में पेड़ के पास पड़ा हुआ है। सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंचा और घायल बेटे को उठा कर उपचार के लिए पानीपत के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे एम्स दिल्ली रेफर कर दिया गया, जहां उपचार के दौरान घायल रविन्द्र की मौत हो गई।
मृतक के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि जब उसने गांव में मौके जा कर देखा तो रोड पर काफी खून पड़ा हुआ था और पीछे कच्चे रास्ते तक खून की बूंदें पड़ी हुई मिलीं।
दो ईंट खून से सनी हुई अवस्था में दूसरी साइड खेत में पड़ी मिली। कुछ कदम की दूरी पर बाइक के गिरने के निशान मिले। जब बेटे का फोन चैक किया तो उसके मोबाइल में जन्मदिन की पार्टी में कहासुनी होने के सबूत मिले, जिसकी वीडियो उनके पास है। उन्हें शक है कि उनके बेटे को किसी ने चोट मारकर जान से मारने की कोशिश की है।

Advertisement

Advertisement