मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ट्रेन की टक्कर से घायल युवक ने अस्पताल में लगाया फंदा

08:34 AM Dec 04, 2024 IST

रेवाड़ी, 3 दिसंबर (हप्र)
ट्रेन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हुए एक युवक ने मंगलवार को शहर के एक प्राइवेट अस्पताल के कमरे में फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। वह पांच दिन पूर्व एक ट्रेन की टक्कर से घायल हो गया था और नगर के प्राइवेट अस्पताल में उपचाराधीन था। बताया जा रहा है कि घायल होने के बाद वह मानसिक रूप से परेशान था।
समाचारों के अनुसार बावल के साथ लगते राजस्थान के गांव बूढी बावल का वर्षीय निहाल सिंह 28 नवम्बर को रेवाड़ी-हिसार रेलमार्ग स्थित गांव किशनगढ़ बालावास के निकट ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे रेवाड़ी के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उसका उपचार चल रहा था। मंगलवार को उसका शव अस्पताल की दूसरी मंजिल के कमरे में पंखे से लटका मिला। जैसे ही कर्मचारियों ने उसे पंखे से लटका देखा तो इसकी सूचना अस्पताल प्रबंधकों को दी और पुलिस को बुला लिया गया। निहाल ने अस्पताल के पर्दे को ही फाड़ कर फांसी का फंदा बना लिया था। मृतक ने कमरे को अंदर से बंद कर लिया था।
जांचकर्ता शहर थाना प्रभारी रतन लाल ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला दिखाई दे रहा है। परिजनों के बयान व पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। सुसाइड करने का कारण मानसिक रूप से परेशान होना बताया जा रहा है। वह दो बच्चों को पिता था और मेहनत मजदूरी करके परिवार चलाता था।

Advertisement

Advertisement