For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मूर्ति विसर्जन करने जा रहे युवक को बुलडोजर ने कुचला, मौत

06:55 AM Feb 04, 2025 IST
मूर्ति विसर्जन करने जा रहे युवक को बुलडोजर ने कुचला  मौत
Advertisement

सोनीपत, 3 फरवरी (हप्र)
सोनीपत-गोहाना रोड पर स्थित हनुमान मंदिर के पास बुलडोजर ने सरस्वती मां की मूर्ति का विसर्जन करने जा रहे युवक को कुचल दिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद गोहाना रोड पर भीड़ के कारण जाम की स्थिति बन गई। सूचना के बाद एसीपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में भिजवाया।
मूलरूप से बिहार के जिला दरभंगा के गांव बंगरहटा निवासी विजय पासवान (34 वर्ष) सोनीपत में एक सीमेंट स्टोर पर काम करते थे। वह हाल में परिवार के साथ प्रगति नगर गली नंबर-एक में रहते थे।
विजय पासवान अपने साथियों व परिजनों संग सोमवार शाम को सरस्वती मां की मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम में शामिल थे। वह नाचते-गाते रंग गुलाल उड़ाते हुए गोहाना रोड से गांव बड़वासनी नहर पर जा रहे थे। जब वह गोहाना रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास पहुंचे तो तभी तेज रफ्तार बुलडोजर ने उन्हें चपेट में ले लिया। कुचले जाने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक बुलडोजर लेकर मौके से भाग गया।
हादसे के बाद मार्ग पर भीड़ जमा हो गई और जाम की स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही एसीपी राजपाल सिंह व एसआई देवेंद्र सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को मार्ग से हटाने के बाद जाम की स्थिति को सामान्य किया जा सका।

Advertisement

चार बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
विजय पासवान के परिवार सहित प्रगति नगर में रहकर सीमेंट के स्टोर पर काम करते थे। उनके परिवार में तीन बेटियां व एक बेटा है। हादसे में उनकी मौत से परिजनों का रोकर बुरा हाल था।  परिचित राहुल पासवान ने बताया कि पलभर पहले तक सभी खुशियां मना रहे थे।  तेज रफ्तार बुलडोजर चालक की लापरवाही से परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट गया है।

''हादसे में युवक की मौत हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। परिजनों का आरोप है कि हादसा बुलडोजर चालक की लापरवाही से जान गई है। मामले की जांच की जा रही है।''
-इंस्पेक्टर महेश कुमार, थाना प्रभारी, सिटी सोनीपत

Advertisement

Advertisement
Advertisement