मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आधी रात को घर जा रहे युवक को पेचकस की नोक पर लूटा

10:04 AM Jan 22, 2025 IST

अम्बाला शहर, 21 जनवरी (हप्र)
स्थानीय रेलवे स्टेशन से आधी रात को पैदल घर जा रहे युवक को 3 बदमाशों के एक गिरोह द्वारा पेचकस की नोक पर लूट लिया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस संबंध में शहर काजीवाड़ा निवासी अनुज कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 18 जनवरी को काम के सिलसिले मे बठिंडा (पंजाब) गया था। रात करीब 3 बजे रेलवे स्टेशन अम्बाला शहर से पैदल ही घर जा रहा था। जब वह सर्राफा बाजार रोड में बने होटल इंद्रलोक के सामने सड़क पर पहुंचा तो वहां किनारे खड़ी एक कार के पीछे छिपे 2 लड़के व 1 लड़की अचानक से सामने आ गए। उनमें से एक लड़के ने उसे पकड़ लिया और दूसरे ने अपनी जेब से पेचकस और प्लास निकाल कर चुप रहने को कहा। इसके बाद बदमाशों से उसका मोबाइल व जेब में पड़े 3500 रुपये निकालकर साथी लड़की को दे दिए। वे तीनों उसका मोबाइल व पैसे छीनकर वहां से पैदल ही कुम्हार मोहल्ले की तरफ भाग गए।

Advertisement

Advertisement