मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नशे की ओवरडोज से युवक की मौत

07:38 AM Jan 17, 2025 IST

बड़ागुढ़ा, 16 जनवरी (निस)
जिले में नशे की समस्या गंभीर रूप धारण करती जा रही है। कस्बा रोड़ी में एक और युवक की नशे की ओवरडोज से मौत हो गई। मृतक की पहचान 19 वर्षीय गोरख के रूप में हुई है, जिसे पिछले 4-5 साल से नशे की लत लगी थी। परिजनों के अनुसार, पैसों की कमी के कारण पिछले 4-5 दिनों से नशा न मिलने पर युवक ने पुरानी नशे की डोज ले ली। बुधवार की देर शाम को ओवरडोज के कारण उसे उल्टियां होने लगीं और इलाज के लिए ले जाने से पहले ही उस‌की मौत हो गई। मृतक के पास से इंजेक्शन और नशे की गोलियां बरामद हुई हैं। बता दें कि, दिसंबर और जनवरी के दौरान रोड़ी इलाके में यह पांचवीं मौत है। इससे पहले नशे से हुई चार मौतों के बाद एडीजीपी की नशा मुक्ति टीम ने विशेष अभियान चलाया था। टीम ने घर-घर जाकर नशेड़ी युवाओं की पहचान की और लगभग 20 नशा पीड़ितों को उपचार के लिए भेजा, जिनमें एक युवती भी शामिल थी। पंजाब की सीमा से लगे होने के कारण इस क्षेत्र में मेडिकल नशे और चिट्टे का प्रभाव अधिक है। पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन कुछ नशीली दवाएं मेडिकल एक्ट के दायरे में नहीं आतीं। युवा इन दवाओं का पाउडर बनाकर, पानी में मिलाकर इंजेक्शन तैयार करते हैं, जिससे जानलेवा परिणाम सामने आ रहे हैं।

Advertisement

Advertisement