नशे की ओवरडोज से युवक की मौत, चार महिलाएं गिरफ्तार
संगरूर, 1 फरवरी (निस)
नाभा पुलिस ने नशे की ओवरडोज से एक युवक की मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए मृतक युवक के पिता के बयान पर चार महिलाओं समेत सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसमें महिला सरपंच गुरप्रीत रोहटी छन्ना का नाम भी शामिल हैं। इस संबंध में पुलिस ने चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है और मौजूदा सरपंच गुरप्रीत कौर से ड्रग मनी भी बरामद की गई है। इस अवसर पर डीएसपी नाभा मनदीप कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले बृहस्पतिवार को नाभा शहर के बाजार में 28 साल के एक युवक की नशे की ओवरडोज से मौत हो गई। इस संबंध में पुलिस ने रोहटी छन्ना गांव की सरपंच गुरप्रीत कौर समेत 4 महिलाओं समेत 7 लोगों को जिम्मेदार ठहराया है। डीएसपी नाभा ने बताया कि मृतक युवक चंडीगढ़ का रहने वाला था, जिसका 2 महीने से स्थानीय नशा मुक्ति केंद्र में इलाज चल रहा था और बृहस्पतिवार को उसे केंद्र से छुट्टी दे दी गई थी और उसी दिन उसकी नशे की ओवरडोज से मौत हो गई थी।