For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

झुग्गियां हटाने के सदमें में युवक की मौत, डीसी दरबार पहुंचकर आशियाना बचाने की लगायी गुहार

08:05 AM Apr 13, 2025 IST
झुग्गियां हटाने के सदमें में युवक की मौत  डीसी दरबार पहुंचकर आशियाना बचाने की लगायी गुहार
चरखी दादरी में ज्ञापन देने डीसी कार्यालय पहुंचे झुग्गीवासी। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 12 अप्रैल (हप्र)
प्रशासन द्वारा करीब 40 सालों से हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर स्थित झुग्गियों को हटाने की तैयारी है। इसके लिए झुग्गियों को हटाने के लिए अनाउसमेंट भी किया जा रहा है। झुग्गी वालों का कहना है कि एक मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति ने वाइस चेयरमैन से हुये मामले के बाद उनका आशियाना उजाड़ने पर तुले हुए हैं।
झुग्गियों को बचाने के लिए वे डीसी के पास पहुंचे और लिखित में ज्ञापन देकर बताया कि इस सदमे में एक युवक की मौत हो चुकी है। उन्होंने डीसी से उनकी झुग्गियां बचाने की गुहार लगाई है।
डीसी से नंदकिशोर की अगुवाई में मिलने पहुंचे झुग्गी निवासियों ने उपायुक्त निवास के बाहर बताया कि नगर परिषद की गाड़ी द्वारा आकर अनाउसमेंट की जा रही है कि आपके पास 19 अप्रैल तक का समय है आप झुग्गियां खाली करो। उनकी करीब 300 झुग्गियां है जिनमें से करीब 150-200 बच्चे स्कूल जाते हैं। वे दूसरे स्थान पर जाने के हालात में नहीं हैं इसलिए डीसी से मिलने पहुंचे हैं।
उन्होंने बताया कि एक छोटे से विवाद को इतना बड़ा रूप देकर जिस प्रकार से 40 सालों से रह रहे सैकड़ों लोगों को यहां से निकाला जा रहा है उससे वे सदमें में हैं। उसी के चलते शुक्रवार को एक युवक सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाया और उसकी मौत हो गई।
वहीं दूसरे लोग भी गहरे सदमें में है और उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि वे जाएं तो कहा जाएं। उन्होंने डीसी ज्ञापन देकर पूरे मामले से अवगत करवाया और उनकी झुग्गियां बचाने की गुहार लगाई।

Advertisement

Advertisement
Advertisement