नशे के अधिक सेवन से युवक की मौत
अबोहर, 7 जनवरी (निस)
पिछले करीब तीन वर्षों से लावारिस हालत में रहने वाले युवक की बुधवार सुबह अधिक मात्रा में नशे का सेवन करने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने उसके शव को मोर्चरी में रखवाते हुए आगे की कार्रवाही शुरू कर दी है। इस बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब 35 वर्षीय आशीष तीन वर्षों से लावारिस हालत में सरकारी अस्पताल के आसपास रहता था और सेवा भारती द्वारा बांटे जाने वाले लंंगर आदि से गुजारा करता था। अस्पताल स्टाफ ने बताया कि इस युवक की बहन और अन्य परिजन भी शहर में ही रहते हैं लेकिन इसके नशेड़ी होने के कारण कोई इसे अपने पास रखने को तैयार नहीं था। इधर पता चला कि पिछले दिनों इसने नशे की अधिक गोलियां खा लीं जिससे उसे लकवा हो गया और डाक्टरों ने उसे फरीदकोट रैफर कर दिया लेकिन कोई भी परिजन उसे फरीदकोट नहीं ले गया जिससे आज सुबह अस्पताल में ही उसकी मौत हो गई। अस्पताल के मनोरोग चिकित्सक डाक्टर महेश ने बताया कि उक्त युवक नशे का आदि था और गत दिनों अधिक नशा करने से उसकी हालत बिगड़ गई थी जिससे आज उसकी मौत हो गई है।