होटल की छत से गिरकर युवक की मौत, पुलिस जांच में जुटी
रोहतक, 10 अक्तूबर (निस)
जवाहर नगर स्थित कॉलोनी में बने होटल की बालकनी से गिरने से एक युवक की मौत हो गई। घटना का पता उस वक्त लगा जब युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में सुबह गली में पड़ा हुआ मिला। सूचना मिलने पर पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भिजवा दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस के अनुसार वीरवार सुबह जवाहर नगर स्थित कालोनी में गली में एक युवक का शव गली में पड़ा मिला। घटना के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए। इसी बीच सूचना मिलने पर आर्य नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में पता किया। मृतक की जेब से मिले कागजातों के आधार पर शव की पहचान उतर प्रदेश के मिर्जापुर निवासी गौरव के रूप में हुई। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की। बताया जा रहा है कि मृतक दिल्ली में स्थित जूतो के शोरूम पर मैनेजर के पद पर कार्यरत था और हाल ही में 15 दिन के लिए रोहतक कम्पनी के काम से आया हुआ था और दो दिन पहले ही जवाहर नगर स्थित एक होटल में किराये पर कमरा भी लिया था। मृतक विवाहित था। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि जिस होटल में गौरव ने कमरा ले रखा था उसके साथ में बालकनी की दीवार टूटी हुई थी। बताया जा रहा है कि जब देर रात गौरव अपना काम खत्म कर होटल के कमरे में पहुंचा और बालकनी में आया तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह छत से नीचे गिर गया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।