मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बिजली ट्रांसफार्मर की चपेट में आकर युवक की मौत

09:07 AM Jan 13, 2025 IST
प्रतीकात्मक चित्र

सोनीपत, 12 जनवरी (हप्र)
नेशनल हाईवे-44 स्थित नाथूपुर मोड़ पर बिजली के ट्रांसफार्मर से लगे करंट से युवक की मौत हो गई। युवक के चाचा ने बिजली निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया है। गांव नाथूपुर निवासी रणबीर सिंह ने कुंडली थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शनिवार रात करीब 8 बजे उन्हें सूचना मिली कि उनके भतीजे रजनीश के साथ नाथूपुर मोड़ पर हादसा हो गया है। वह जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि उनके भतीजे को करंट लग गया है। उनके भतीजे को गांव के मोड़ पर स्थित ट्रांसफार्मर के कारण करंट लगा है। उनका भतीजा बोल नहीं पा रहा था। वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ रजनीश को लेकर बहालगढ़ रोड स्थित निजी अस्पताल में पहुंचे। जहां पर उनके भतीजे को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने उनके बयान पर लापरवाही का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Advertisement

Advertisement