मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शाहाबाद यार्ड के पास युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

07:24 AM Jul 03, 2025 IST

शाहाबाद मारकंडा, 2 जुलाई (निस)
बीती सायं शाहाबाद कुरुक्षेत्र रेलवे ट्रैक पर यार्ड के पास एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया और उसका शरीर कई टुकड़ों में बंट गया। वहां से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने रेलवे स्टेशन मास्टर को सूचित किया जिसने जीआरपी को सूचित किया।
सूचना मिलने पर जीआरपी एसआई नरेश कुमार अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पहचान का कार्य शुरू किया। मृतक के पास से कोई पहचान पत्र बरामद नहीं हुआ, जिससे उसकी पहचान हो सके। एसआई नरेश कुमार ने बताया कि मृतक की उम्र 35-40 वर्ष के करीब है और यह किसी फास्ट गाड़ी की चपेट में आया है। उसकी एक बाजू पर मनोहर या मनोज नाम गुदा हुआ प्रतीत होता है। जीआरपी ने शव को पहचान व पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल कुरुक्षेत्र में भेज दिया है।

Advertisement

Advertisement