खरखौदा में युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या
खरखौदा (सोनीपत), 20 फरवरी (हप्र)
शहर के थाना कलां मार्ग क्षेत्र में एक युवक ने खुद को गोली मार ली। उसे गंभीर हालत में पीजीआई रोहतक ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने मृतक मनीष की मां मीना के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मीना ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह बिधलान गांव की रहने वाली है। बुधवार को वह अपने बेटे मनीष के साथ खरखौदा आई हुई थी। बिधलान निवासी उसके बेटे के दोस्त सुधीर के थाना कलां मार्ग स्थित मकान से वह शाम को वापस बेटे के साथ लौट गई। लेकिन मनीष ने उसे घर पर छोड़कर कहा कि वह रात्रि प्रवास के लिए वापस सुधीर के पास ही जा रहा है।
मीना ने बताया कि रात को उसे सूचना मिली कि मनीष ने खुद को गोली मार ली है। सूचना पाकर वह पीजीआई, रोहतक पहुंची तो मनीष की मौत हो चुकी थी। मीना का कहना है कि उसका बेटा कई दिन से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था और हो सकता है कि इसी परेशानी में उसने खुद को गोली मार ली है। मीना का कहना है कि जिस पिस्तौल से उसने खुद को गोली मारी, उसे वह कहां से लेकर आया यह उन्हें पता नहीं है।