पानीपत शहर में एक युवक ने फंदा लगाकर दी जान
पानीपत, 28 दिसंबर (हप्र)
पानीपत शहर की ज्योति कालोनी में 19 वर्षीय युवक अनुराग ने शुक्रवार देर रात को कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने सुसाइड करने से पहले अपनी मां के लिए इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाई, जिसके बैकग्राउंड में उसने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का गाना, मैनू माफ करी मां मेरिये, लगाया हुआ था। उसने अपनी प्रेमिका से रात तक सोशल मीडिया पर बात भी की। युवक ने अपनी प्रेमिका को बताया कि वह सुसाइड करने वाला है।
उसके बाद प्रेमिका उसे मैसेज के जरिए ऐसा न करने की बात कहती रही। हालांकि बाद में युवक ने दुपट्टे से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। परिजनों को शनिवार को सुबह युवक का शव फंदे पर लटका मिला। उसके बाद मामले की जानकारी सेक्टर 13-17 थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारा और सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
मृतक अनुराग करीब चार साल से ज्योति कालोनी में किराये के कमरे में रह रहा था और एक कंपनी में काम करता था। उसका एक युवती के साथ अफेयर चल रहा था। फोन पर किये गये मैसेज मे अनुराग अपनी प्रेमिका से बात करते हुए कह रहा था कि आज उसका आखिरी दिन है, वह सुसाइड कर लेगा।
सिविल अस्पताल में शनिवार को पोस्टमार्टम करवाने पहुंचे मृतक अनुराग के चचेरे भाई रिंकू ने बताया है कि वह मूल रूप से जिला शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश का रहने वाला था।