प्रेम-प्रसंग में युवक ने फंदा लगाकर दी जान
होडल (निस) : उपमंडल के भिडूकी गांव में एक युवक ने विविाहिता से प्रेम-प्रसंग के चलते फंदा लगाकर जान दे दी। जानकारी के अनुसार भिडूकी निवासी सुरेश ने हसनपुर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका बेटा प्रवीण (21) उनके साथ गुरुग्राम में रहता था और राजकीय महाविद्यालय होडल में बीए कर रहा था। वह 5 जून से अपने पेपर देने के लिए चाचा मुकेश के पास भिडूकी गांव में आया था। उचानक ही उनके घर पर फंदा लगाकर जान दे दी। प्रवीण द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट व मोबाइल रिकाॅर्डिंग के आधार पर उसका भिडूकी गांव की एक दबंग जाति की विविाहित से प्रेम प्रसंग चल रहा था। महिला उसको अपने साथ भगाने के लिए दबाव डाल रही थी। उसने प्रवीण को बदनाम करने व उसके परिवार को खत्म करने की धमकी दी थी। अपनी बदनामी व परिवार की जान को बचाने के दबाव के कारण प्रवीण ने अपनी जान दे दी। हसनपुर पुलिस द्वारा सुरेश के बयान पर मामला दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है। प्रवीण तीन भाइयों व एक बहन में सबसे छोटा अविवाहित था।