मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

स्टेशन पर युवक व किशोरी ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

07:43 AM Jun 12, 2025 IST

पानीपत 11 जून (हप्र)
रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह वंदे भारत एक्सप्रेस के आगे कूदकर एक 19 वर्षीय युवक और 16 वर्षीय किशोरी ने आत्महत्या कर ली। युवक व किशोरी 9 जून की शाम काे घर से लापता हुए थे और बुधवार को दोनों के शव पानीपत में रेलवे लाइन पर मिले। मामले की सूचना मिलने पर जीआरपी मौके पर पहुंची और मृतकों के परिजनों को सूचित किया। परिजन भी मौके पर पहुंच गए और शिनाख्त की। किशोरी के परिजनों ने गौरव के खिलाफ करनाल के मुनक थाने में बेटी को बहलाकर भगा ले जाने को लेकर मामला दर्ज करवाया था। पुलिस भी दोनों की तलाश कर रही थी। जीआरपी ने दोनों के शवों का सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। वहीं गौरव की मां सुनीता ने बताया कि करीब ढाई महीने पहले लड़के के लिए रिश्ता देखा था। जीआरपी के आईओ व एसआई सुरेंद्र ने बताया कि लडके के पास एक मोबाइल फोन बरामद हुआ, जिससे उसकी पहचान हुई।

Advertisement

Advertisement