मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बूस्टिंग स्टेशन तोड़ रहा मजदूर मलबे में दबा, मौत

07:06 AM Dec 20, 2024 IST

हिसार (हप्र)

Advertisement

हांसी के मॉडल टाउन के समीप पुराने बूस्टिंग स्टेशन को तोड़ने के कार्य के दौरान बृहस्पतिवार शाम को एक मजदूर मलबे के नीचे दब गया जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक मजजूद की पहचान ढाणी पीरांवाली गांव निवासी दीपक के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मजदूर छत पर चढ़ा हुआ था और सरिए को काट रहा था। सरिया काटते समय अचानक से मजदूर ऊपर से नीचे कुएं में गिर गया और उसके ऊपर लेंटर का मलबा गिर गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना के वक्त मौके पर मौजूद प्रदीप गुज्जर कुएं में उतर गए। उन्होंने मजदूर को बचाने का काफी प्रयास किया जिसमें उनको भी पैर में चोट लगी है। घटना के वक्त मौके पर मौजूद 3 लोग तुरंत कुएं में नीचे उतर गए। जिसके बाद कड़ी मशक्कत से मजदूर को बाहर निकाला गया, घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मजदूर को सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Advertisement
Advertisement