घर में लगी आग में बेटे के साथ झुलसी महिला की 5 दिन बाद मौत
गोहाना (सोनीपत), 9 जनवरी (हप्र)
गांव धनाना में 4 जनवरी को एक घर में लगी आग में झुलसी महिला ने भी दम तोड़ दिया है। घटना में महिला के बेटे की पहले ही मौत हो गई थी। थाना बरोदा की पुलिस ने रोहतक के पीजीआई में महिला के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। अभी तक घर में आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। गांव धनाना निवासी साधुराम ने 4 जनवरी को पुलिस को बताया था कि दो मंजिला घर में वह एक कमरे में सो रहे थे तो दूसरे कमरे में उनकी पत्नी मुन्नी देवी व दो बेटे मुकेश (29) और राहुल सो रहे थे। सुबह करीब 5 बजे अचानक धुआं फैलने से उनकी आंखें खुली थी। उन्होंने शोर मचाकर लोगों को बुलाया था। पड़ोसियों की मदद से उन्होंने कमरे से दोनों बेटों व पत्नी को बाहर निकाला था और आग पर काबू पाया था। आग में झुलसने व बेसुध होने के चलते तीनों को खानपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां पर उनके बेटे मुकेश को मृत घोषित कर दिया गया था। उनकी पत्नी व दूसरे बेटे को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया था। अब बृहस्पतिवार को मुन्नी देवी की भी मौत हो गई है। थाना बरोदा, गोहाना के प्रभारी इंस्पेक्टर लाल सिंह ने इस बात की पुष्टि की।