For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रुपये जमा होने के फर्जी मैसेज भेजकर महिला से की 54 हजार की ठगी

06:14 AM Aug 31, 2024 IST
रुपये जमा होने के फर्जी मैसेज भेजकर महिला से की 54 हजार की ठगी

रेवाड़ी, 30 अगस्त (हप्र)
शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में नगर के शुक्रपुरा मोहल्ले की महिला जमुना वाल्मीकि ने कहा कि उसके पास किसी का फोन आया और कहा कि आपके खाते में गलती से 27 हजार रुपये ट्रांसफर हो गए हैं। उसने मोबाइल फोन चैक किया तो उसके पास 27 हजार रुपये जमा होने का मैसेज आया था। उसने कॉलकर्ता के खाते में 27 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिये। कुछ देर बाद पुन: 27 हजार रुपये खाते में डाले जाने का मैसेज आया। कॉलकर्ता ने कहा कि उसने फिर गलती से उसके खाते में यह राशि डाल दी है। जमुना ने कहा कि बातचीत से लग रहा था कि कोई परेशान बुजुर्ग है। वह उसके झांसे में आ गई और उसने एक बार फिर 27 हजार रुपये उसके खाते में ट्रांसफर कर दिये। जब उसने अपना खाता चैक किया तो पता चला कि भेजे गए दोनों मैसेज फर्जी थे। पुलिस ने 54 हजार रुपये की धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement