युवती को कमाई का झांसा देकर 1.98 लाख ठगे
08:12 AM Jun 07, 2025 IST
सोनीपत, 6 जून (हप्र)
सेक्टर-15 में रहने वाली युवती को टॉस्क पूरा कर कमाई का झांसा देकर 1.98 लाख रुपये ऐंठने का मामला सामने आया है। पीडि़ता को ठगी का पता लगा तो मामले से पुलिस को अवगत कराया। सेक्टर-27 थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सेक्टर-15 निवासी शिवानी ने पुलिस को बताया कि वह प्राइवेट जॉब करती हैं। उनके पास टेलीग्राम पर मैसेज आया कि पार्ट टाइम जॉब कर रुपये कमा सकते हैं। इसके लिए कुछ टॉस्क पूरे करने को कहा गया। शुरुआत में उन्हें रुपये लगाने पर लाभ भी दिखाया। बाद में झांसे में लेकर 21 मई को 10 हजार, 22 मई को 40 हजार रुपये जमा कर दिए। वह फिर से रुपये मांगने लगे। उन्होंने कुल 1,98,178 रुपये जमा करा दिए। उसके बाद भी रुपये की मांग करने लगे। तब ठगी का अहसास हुआ।
Advertisement
Advertisement