बेटे को इंग्लैंड भेजने के नाम पर महिला से साढ़े सात लाख की ठगी
कैथल, 13 दिसंबर (हप्र)
बेटे को इंग्लैंड भेजने के नाम पर परिवार के लोगों ने ही एक महिला से साढ़े सात लाख रुपए तक लिए। कलायत पुलिस ने गांव मटौर निवासी अनिता देवी की शिकायत पर कैथल निवासी प्रदीप, केतन, अंकित और निर्मला के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कलायत थाना में दर्ज करवाए गए मामले में अनीता देवी ने बताया कि प्रदीप, केतन, अंकित और निर्मला उसके परिवार में से ही हैं। उसने अपने बेटे अजय को इंग्लैंड भेजने के लिए उनसे बात की थी। उन्होंने उसके बेटे को इंग्लैंड भेजने की बजाए जॉर्जिया भेज दिया था। वहां से अजय को इंग्लैंड नहीं भेजा गया। इसके करीब 20 दिनों के बाद उसे दूसरे एजेंट का सहारा लेकर वापस भारत बुलाया गया। दूसरे एजेंट ने ही अजय को विदेश भेजा था। इसके बाद इन सभी लोगों ने उसके खाली चेक बैंक में लगाकर बाउंस कर दिए थे। अब वे फोन करके पैसे मांग रहे हैं। उनसे साढ़े सात लाख रुपये ले भी चुके हैं।