जमीन बेचने के नाम पर महिला से 46 लाख की धोखाधड़ी
जगाधरी, 29 नवंबर (हप्र)
जमीन बेचने के नाम पर प्रॉपर्टी डीलर ने महिला से 46 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर इंसाफ की गुहार लगाई है। पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में गांव तेलीपुरा निवासी अंगूरी देवी ने बताया कि उनकी खेती-बाड़ी की जमीन वर्ष 2006 में एक प्रॉपर्टी डीलर ने बिकवाई थी। उसने उन्हें दूसरी जगह गांव मुकारोपुर में ढाई एकड़ जमीन दिलवाने की बात कही। अंगूरी देवी उसकी बातों में आकर तैयार हो गई।
शिकायत में उसने बताया कि आरोपी प्रॉपर्टी डीलर ने उन्हें जमीन के कागजात दिखाए। इसका सौदा 46 लाख रुपये में तय हो गया। बयाने की रकम 15 लाख रुपये नकद दिए। जिसके बाद अलग-अलग कर उसे 46 लाख रुपये दे दिए। अंगूरी देवी ने बताया कि बाद में पता लगा कि आरोपी ने किसी अन्य की जमीन दिखाकर उनके साथ ठगी की है। उससे रुपये वापस मांगे तो वह टाल-मटोल करता रहा। बाद में वह धमकी देने लगा।