मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गांव नहराणा में सर्पदंश से महिला की मौत, झाड़-फूंक के चक्कर में नहीं गए अस्पताल

11:25 AM Jun 08, 2024 IST

ऐलनाबाद/फतेहाबाद 7 जून (निस/हप्र)
भट्टू एरिया के गांव नहराणा में एक महिला की सांप के काटने से मौत हो गई है। मृतका 33 वर्षीय सुमन के दो बच्चे हैं।

Advertisement

स्नेकमैन पवन जोगपाल ने घटना के बारे बताया कि सुमन जब खेतों में पशुओं के लिए चारा निकाल रही थी तो अचानक एक सांप ने उनकी उंगली पर डस लिया और उसके बाद उन्होंने घर वालों को बताया।

जिस उसका परिवार उसे गांव में एक झाड़ फूंक करने वाले के पास ले गए। यहां से घर आने के 40 मिनट बाद महिला की हालत बिगड़ गई और उसकी एक घंटे में मौत हो गई।

Advertisement

पवन जोगपाल ने बताया कि वे लोगों को जागरूक करते हैं कि सांप के काटने पर झाड़ फूंक के फेर में न पड़कर तुरंत अस्पताल जाना चहिए। जोगपाल ने बताया कि जब सांप को तलाशा गया तो वह तुड़ी के कमरे में मिला।

उन्होंने बताया कि पकड़ा गया सांप कोबरा था जो कि भारत का दूसरा जहरीला सांप है।

इस सांप के अंदर न्यूरोटॉक्सिक जहर होता है जो हमारे नाड़ी तंत्र पर सीधा असर करता है और इंसान की मौत हो सकती है यदि सांप काटे तो झाड़ फूंक के चक्कर में नहीं रहना चाहिए सीधा जिला अस्पताल जाए और उपचार करवाए।

Advertisement