गांव जठलाना में झगड़े में महिला की मौत, दो महिलाओं सहित पांच के खिलाफ केस दर्ज
रादौर, 23 जनवरी (निस)
गांव जठलाना में बृहस्पतिवार को सुबह हुए झगड़े में एक महिला की मौत हो गई है। पुलिस ने मृतक महिला के पति की शिकायत पर जठलाना के ही दो महिलाओं सहित पांच के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल यमुनानगर भेज दिया।
पुलिस को दी शिकायत में अनाबना चौक जठलाना के सोहन लाल ने बताया कि मेरा लड़का साहिल बृहस्पतिवार को हररोज की तरह अपनी मोटरसाइकिल पर अपने दोस्त मोहिन के साथ फैक्टरी में काम करने के लिए जाता है।
थोड़ी ही देर बाद मेरा लड़का साहिल अपने दोस्त के साथ वापस घर आ गए। घर आकर साहिल ने बताया कि सचिन पुत्र इन्द्रजीत, नितिन, गोलू हरिजन वासी जठलाना ने झगड़ा करके हाथापाई की। पुलिस को दी शिकायत में सोहन लाल ने बताया कि थोड़ी ही देर में रणबीर पुत्र प्रकाश, जोनी पुत्र प्रकाश, रणबीर की पत्नी, रणबीर की मां व सचिन पुत्र इन्द्रजीत व दो अन्य ने उसके घर में घुसकर मारपीट करनी शुरू कर दी। आरोपियों ने उसकी पत्नी सुमन के साथ थप्पडं, मुक्कों व चप्पलों से मारपीट की। उसके व बेटे साहिल के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की। शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। लोगों को आता देख सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। लड़ाई-झगड़े में लगी चोटों के कारण उसकी पत्नी सुमन की मौत हो गई। मामले की सूचना पाकर जठलाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।
पुलिस ने सोहन लाल की शिकायत पर दो महिलाओं रणबीर की पत्नी व मां तथा रणबीर, जोनी, सचिव के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।