निर्माणधीन बिल्डिंग की 13वीं मंजिल से गिरकर महिला की मौत
मोहाली,1 फरवरी (हप्र)
सेक्टर-66ए में एक निर्माणधीन बिल्डिंग की 13वीं मंजिल से नीचे गिरकर एक युवती की मौत हो गई। मृतक युवती की पहचान 26 वर्षीय सरोज के रूप में हुई है। वह बिल्डिंग की 13वीं मंजिल पर लेबर का काम कर रही थी और अननियंत्रित होकर नीचे गिरी। उसके साथी कर्मचारी उसे ईलाज के लिए तुरंत प्राइवेट अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। मृतक महिला मूल रूप से यूपी की रहने वाली थी और यहां नवनिर्माण बिल्डिंग में लेबर कर्मचारियों के लिए आरजी तौर पर बनाए गए घर में रह रही थी।
एयरपोर्ट रोड पर सेक्टर-66ए में गैलेक्सी हाइट -2 बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा है। इस बिल्डिंग की 13वीं मंजिल पर सरोज अन्य लेबर कर्मचारियों के साथ काम कर रही थी। उसी दौरान वहां लगा मधू मक्खी का छता उड़ गया। सरोज उनसे बचने के लिए इधर-उधर भागी तो अनियंत्रित होकर बिल्डिंग से नीचे गिर गई। हालांकि उसने लेंटर की बल्ली पकड़ने का प्रयास भी किया लेकिन बल्ली उसके हाथ नहीं आई। उसके साथी प्राइवेट वाहन से उसे अस्पताल लेकर गए जहां उसे डॉक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया। एसएचओ एयरोसिटी जशनप्रीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामले में सीआरपीसी 174 के तहत कार्रवाई की है। मृतक महिला का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है।