दशमल गांव में पीपल का पेड़ गिरने से महिला की मौत
07:59 AM Jul 13, 2025 IST
हमीरपुर, 12 जुलाई (निस)
भोरंज थाना क्षेत्र की दिम्मी पंचायत के दशमल गांव में शनिवार सुबह पीपल का पेड़ गिरने से महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार दशमल गांव निवासी शरबी देवी (54) पत्नी दुलची राम सुबह घर के आंगन में झाड़ू लगा रही थीं। इसी दौरान आंगन से सटा वर्षों पुराना पीपल का विशाल पेड़ अचानक गिर गया और वह उसके नीचे दब गईं। पेड़ इतना भारी था कि आसपास मौजूद लोग उसे हटा नहीं पाए और शरबी देवी की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह पीपल का पेड़ काफी पुराना था और बारिश के कारण उसकी जड़ें कमजोर हो गई थीं। घटना की सूचना पंचायत प्रधान ऊषा देवी ने तुरंत भोरंज थाना को दी। थाना प्रभारी प्रशांत सिंह ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डॉ. आरकेएमसी हमीरपुर भेजा गया।
Advertisement
Advertisement