मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

झज्जर में महिला कारोबारी की घर के अंदर गला रेतकर हत्या

07:46 AM Jun 10, 2025 IST

झज्जर, 9 जून (हप्र)
झज्जर जिले के साल्हावास क्षेत्र के खानपुर खुर्द गांव में रविवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला 44 वर्षीय बाला की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई। वारदात के दौरान आरोपी ने बीयर की बोतल का भी प्रयोग किया है। हत्या करने के बाद आरोपी शव को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सुबह जब ग्रामीणों ने शव को देखा तो डायल 112 पर सूचना दी उसके बाद झाडली चौकी इंचार्ज, जांच अधिकारी राजेश कुमार घटना स्थल पर पहुंचे। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरेश कुमार व एसीपी अनिरुद्ध चौहान ने भी घटना स्थल का दौरा किया। पुलिस टीम ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए एफएसएल टीम को भी घटना स्थल पर निरीक्षण के लिए बुलाया। एफ एस एल टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर जरूरी साक्ष्य एकत्रित किए हैं। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल झज्जर में भिजवाया । बाद में मृतक के शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया। बताया गया है कि मृतक महिला अपने मायके खानपुर खुर्द में ही रहती थी। उसने अपनी बेटी की शादी की हुई है। उसके दोनों बेटे बहन के घर गए हुए थे। मृतक महिला बाला की शादी बलियाली जिला भिवानी में की हुई थी। उसका पति विजय शराब का आदि था, जिसके चलते उससे उसकी अनबन चली हुई थी। इसी कारण वह अपने बच्चों के साथ मायके खानपुर खुर्द में रहकर अपने बच्चों की परवरिश कर रही थी। उसकी बेटी की शादी हुई है जबकि दोनों बेटे अविवाहित हैं। मृतक महिला झाडली स्थित शक्ति द्वार पर खेड़ा गांव के एक बुजुर्ग के साथ मिलकर ढाबा चलाती थी।

Advertisement

Advertisement