बैंक से 10 लाख से भरा बैग चोरी करने के आरोप में एक महिला गिरफ्तार
भिवानी, 4 फरवरी (हप्र)
पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल के निर्देश पर चोरों पर शिकंजा कसते हुए स्टाफ-1 टीम ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भिवानी की मेन ब्रांच से 10 लाख रुपए से भरा पैसों का बैग चोरी करने के मामले में संलिप्त महिला को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी महिला से पूछताछ कर अदालत में पेश किया वहां से अदालती कार्रवाई के बाद उसे पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। एक कंपनी के कैश मैनेजर ने सिटी थाना पुलिस को शिकायत दी थी कि 16 दिसंबर 2024 को वह स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया भिवानी की मेन ब्रांच में कंपनी का कैश जमा करवाने के लिए आया था। बैंक में कैश जमा करवतो समय 10 लाख रुपए से भरा बैग चोरी हो गया। सिटी थाना पुलिस ने उसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया। मुख्य सिपाही अमित कुमार ने अपनी टीम के साथ स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की भिवानी ब्रांच से लाखों रुपए का बैग चोरी करने के मामले में एक महिला को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपित महिला की पहचान मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिला निवासी रिहाना के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी महिला को अदालत में पेश कर पांच दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है।