महिला व युवक से 5.80 लाख रुपये ठगे
सोनीपत (हप्र)
साइबर ठग लगातार लोगों को झांसे में लेकर उनके खातों से रुपये निकाल रहे है। अब गेल गैस कंपनी के कर्मी बनकर लगातार ठगी किए जाने के मामले सामने आ रहे है। ठगों ने महिला व युवक को झांसे में लेकर खाते में पांच-पांच रुपये डालने के नाम पर मोबाइल हैक कर उनसे करीब 5.80 लाख रुपये ठग लिये। विकास नगर निवासी सुक्रमपाल ने साइबर थाना पुलिस को बताया कि 7 दिसंबर को उनके मोबाइल पर एक नंबर से कॉल आई थी। दूसरी तरह से बात कर रहे युवक ने खुद को गेल गैस कर्मी बताकर नया कनेक्शन चालू करने की बात कही। उनके मोबाइल पर एक लिंक भेजा। कॉल करने वाले ने कहा कि उस लिंक को चालू करना है। उसे खोलकर पांच रुपये जमा करवाने की बात कही गई। उसने राशि जमा करने का प्रयास किया तो पांच रुपये की राशि नहीं डाली जा सकी। उसने क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने को कहा। क्रेडिट कार्ड से रुपये भेजने को कहा तो वह भी नहीं जा सकी। बाद में उसने कहा कि वह बिल बनाकर भेज रहा है। कुछ देर बाद बैंक खाते से रुपये कटने शुरू हो गए। क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड से करीब 4.88 लाख रुपये की राशि निकल गई। शहर निवासी पूनम ने बताया कि 14 दिसंबर को कॉल आई और कॉल करने वाले खुद को गेल कंपनी का कर्मचारी बताया। उसके बाद गेल गैस कंपनी का बिल लंबित होने व कनेक्शन काटने की बात कही। गेल बिल अपडेट के नाम से लिंक भेजा। उनका मोबाइल हैक हो गया। उसे क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने के लिए कहा गया। उसके बाद उनके खाते से पहले 79990 रुपये व फिर 12999 रुपये की राशि किसी खाते में ट्रांसफर कर ली गई। साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।