मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हॉकी प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत

11:10 AM Sep 22, 2024 IST
सरकारी को-एड सीनियर सेकेंडरी स्कूल एनटीसी राजपुरा में शनिवार को विजेता विद्यार्थी स्कूल प्रबंधकों के साथ। -निस

राजपुरा, 21 सितंबर (निस)
इंटर डिस्ट्रिक्ट स्कूल गेम्स 2024-25 में लड़कों की अंडर-19 हॉकी प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों और हॉकी कोच डॉ. राजिंदर सिंह सैनी डीपीई का प्रिंसिपल जसबीर कौर के नेतृत्व में सरकारी को-एड सीनियर सेकेंडरी स्कूल एनटीसी राजपुरा में भव्य स्वागत किया गया। प्रिंसिपल जसबीर कौर ने सुबह की सभा में सभी विद्यार्थियों और अध्यापकों की उपस्थिति में जिला पटियाला की अंडर-19 हॉकी टीम में स्कूल के 8 खिलाड़ियों को मेडल, हार और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। नेशनल कैंप के लिए चयनित स्कूल के बारहवीं कक्षा के नॉन-मेडिकल छात्र विशाल कौशिक को भी सम्मानित किया गया।
डॉ. राजिंदर सिंह सैनी, जोनल सेक्रेटरी स्पोर्ट्स टूर्नामेंट कमेटी जोन राजपुरा ने विद्यार्थियों की मेहनत और खेल भावना की सराहना की। कार्यक्रम में हाकी टीम के अमृतजोत सिंह, विशाल कौशिक, फतेह सिंह, हर्षप्रीत सिंह, जसप्रीत सिंह, गुरबीर सिंह, जश्नप्रीत सिंह, पवन सिंह और वेट लिफ्टिंग के खिलाड़ी आदर्श सहित गतका टीम के सभी खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजिंदर सिंह चानी, लेक्चरर अशमी, लेक्चरर किरणबीर कौर, लेक्चरर अनुराधा, लेक्चरर गीतांजलि, लेक्चरर राजेश राणा, लेक्चरर राजिंदर सिंह, लेक्चरर हरप्रीत सिंह, लेक्चरर अनिल कुमार, सुमित, लेक्चरर बुशविंदर सिंह, सुल्तान और अन्य शिक्षक भी मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement