तूफान में गिरी दीवार, दबकर दो मजदूरों की मौत
07:59 AM May 25, 2025 IST
Advertisement
लुधियाना 24 मई (निस)
पंजाब के कई इलाकों में देर शाम चली आंधी और तूफान से भारी नुकसान हुआ। लुधियाना में भी देर शाम को चली तेज हवाओं और तूफान की चपेट में आकर जहां कई पेड़ और खंबे टूट गये वहीं यहां दो व्यक्तियों की भी मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया ।
डीसीपी दविंद्र चौधरी ने बताया कि काराबारा रोड पर निर्मित एक कारखाने की दीवार टूटने के कारण उसकी चपेट में आकर दो मजदूर दब गये।
दोनों मजदूर हादसे के वक्त दीवार के साथ खड़े थे जो इसके टूटने से मलबे के नीचे दब गये। उनमें से एक घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई जबकि दूसरे नें एक निकटवर्ती अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान निरंजन और रामधन के रूप में हुई। दोनों दिहाड़ीदार मजदूर थे । पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल पहुंचाया।
Advertisement
Advertisement