मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘योग अनुशासन एवं कला का अनूठा संगम’

11:03 AM Dec 03, 2024 IST
भिवानी में सोमवार को योग प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों के साथ मौजूद अतिथिगण। -हप्र

भिवानी, 2 दिसंबर (हप्र)
चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय (सीबीएलयू) के तत्वावधान में आदर्श महिला महाविद्यालय में अंतर महाविद्यालय महिला योग प्रतियोगिता शुरू हुई। इस अवसर पर वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के अध्यक्ष शिवरतन गुप्ता ने कहा कि योग मानसिक, शारीरिक एवं भावनात्मक विकार को समाप्त करता है। योग के माध्यम से ऊर्जा, स्मरण शक्ति व कार्यकुशलता को बढ़ाया जा सकता हैं। समापन सत्र में जिला न्यायाधीश विपिन कुमार ने कहा कि योग परीक्षा के तनाव को कम करने का सरल मार्ग हैं। योग विकसित देशों में प्राथमिकता के आधार पर अपनाया जा रहा हैं।
विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध उद्योगपति सुरेश गुप्ता ने कहा योग हमारी ऐतिहासिक धरोहर हैं। यह अनुशासन एवं कला का अनूठा संगम हैं। योग द्वारा हम अपनी संस्कृति से जुडते हैं और तनाव ग्रस्त जीवन में शांति को भी प्राप्त करेंगे। महाविद्यालय प्रबंधकारिणी समिति महासचिव अशोक बुवानीवाला ने कहा कि योग के नियमित अभ्यास से अद्वितीय लाभ प्राप्त होते हैं। योग हमारे प्राचीन ज्ञान का अमूल्य उपहार है। इस प्रकार के आयोजन नई पीढ़ी को इसे अपनाने के लिए प्रेरित करते हैं। चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय, डीन खेलकूद एवं सांस्कृतिक विभाग, डॉ. सुरेश मलिक ने कहा कि योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं बल्कि यह हमारे मन, आत्मा और शरीर को जोड़ने का एक माध्यम है। इस प्रतियोगिता में विभिन्न योग आसनों का प्रदर्शन किया गया, जिनमें कुछ प्रमुख आसनों के नाम सूर्यनमस्कार, धनूरासन, कर्णपीड़ा आसन, हलासन शामिल थे। कार्यक्रम में आदर्श महिला महाविद्यालय की उपाध्यक्ष सुनीता गुप्ता, प्रीतम अग्रवाल, पवन केड़िया, संयुक्त सचिव आदर्श महिला महाविद्यालय, डॉ.मितेश शर्मा महंत राजनाथ, विजय किशन अग्रवाल, डॉ. निशा शर्मा मौजूद रहे।

Advertisement

संजू को बेस्ट योगी का पुरस्कार

प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय कैरू की संजू को मिला बेस्ट योगी का पुरस्कार। प्रथम स्थान आदर्श महिला महाविद्यालय को, द्वितीय स्थान राजीव गांधी महिला महाविद्यालय और तृतीय स्थान यूटीडी, भिवानी का रहा।

Advertisement
Advertisement