खेत में करंट लगने से ढाई साल के मासूम की मौत
सोनीपत, 10 जून (हप्र)
गांव कुमासपुर के खेत में सोमवार देर शाम हुए हादसे में ढाई साल के मासूम की करंट लगने से मौत हो गई। इससे पहले परिजनों ने उसे मुरथल रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां मौत के बाद पुलिस की मौजूदगी में शव देने की बात कहने पर हंगामा कर दिया। बाद में पुलिस ने परिजनों को शांत किया।
उत्तर प्रदेश के जिला उन्नाव के गांव बामन निवासी मुन्ना का परिवार 12 साल से गांव कुमासपुर में रहता है। वह गांव के खेतों में रहकर किसानी करते हैं। सोमवार देर शाम परिवार के सदस्य खेत में सब्जियां तोड़ रहे थे कि अचानक मुन्ना के ढाई साल के बेटे ने खेलते हुए बिजली का तार पकड़ लिया। करंट लगने के कारण वह झुलस गया और बेसुध हो गया। परिवार के सदस्य उसे लेकर मुरथल रोड स्थित निजी अस्पताल में पहुंचे, जहां करीब एक घंटा उपचार के बाद बच्चे ने दम तोड़ दिया। हादसे के चलते अस्पताल प्रबंधन ने मामले की सूचना बहालगढ़ थाना पुलिस को दी।
परिजनों का हंगामा : बच्चे के परिजनों को जब मासूम की मौत होने का पता लगा तो उन्होंने शव देने की मांग की। चिकित्सक ने पुलिस को सूचना देने व पोस्टमार्टम के बाद शव मिलने की बात कही तो वे हंगामा करने लगे और शव लेने पर अड़ गए। परिवार के सदस्य बिना पोस्टमार्टम करवाए शव लेकर जाने की बात कह रहे थे। इसी बीच बहालगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत किया। पुलिस ने मंगलवार दोपहर को शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया।