For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ट्रक-ट्राले ने श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली को मारी टक्क र, 5 घायल

11:14 AM Apr 15, 2024 IST
ट्रक ट्राले ने श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली को मारी टक्क र  5 घायल
डबवाली में भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर आसाखेड़ा टोल प्लाजा के निकट सड़क हादसे में घायल हुए श्रद्धालु। -निस
Advertisement

इकबाल सिंह शांत/निस
डबवाली, 14 अप्रैल
भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर आसाखेड़ा टोल प्लाजा के निकट एक भयंकर हादसे में ट्रक-ट्राले व ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर में 5 श्रद्धालु घायल हो गए, जिनमें से चार की हालत गंभीर है।
बताया जाता है कि तेज़ रफ़्तार ट्रक-ट्राले ने पीछे से ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मारी। हादसा प्रातः लगभग चार बजे घटित हुआ। पंजाब के नकोदर-कपूरथला क्षेत्र से करीब 40-45 श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार राजस्थान में स्थित तीर्थ स्थान गोगामेड़ी जा रहे थे, जिनमें महिलाएं, बच्चे व पुरुष शामिल थे।
सूचना मिलने पर डबवाली की एंबुलेंस सेवा के चालक कुलवंत सिंह ने घायलों को सिविल अस्पताल डबवाली पहुंचाया।
ट्रक की तेज़ टक्कर में श्रद्धालुओं से भरी ट्राली अलग होकर हाईवे की ग्रिलों को तोड़ सर्विस रोड पर जा गिरी। जबकि ट्रैक्टर, सड़क के डिवाइडर से जा टकराया।
घायलों की पहचान 36 वर्षीय रमन कुमार वासी शालुपुर, 50 वर्षीय पम्मा वासी नकोदर, 14 वर्षीय तुषार पुत्र मक्खन वासी कपूरथला, 45 वर्षीय सुरजीत कौर वासी मदरवेट व चन्नो पत्नी भोलदास वासी कपूरथला के तौर पर हुई है। पुलिस मामले की पड़ताल करके आगामी कार्यवाही में जुटी हुई है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement