For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

शराब से भरा ट्रक दूसरे ट्रक से टकराया, चालक जिंदा जला

07:46 AM Jun 03, 2025 IST
शराब से भरा ट्रक दूसरे ट्रक से टकराया  चालक जिंदा जला
चरखी दादरी में सोमवार को नेशनल हाईवे 152डी पर शराब से भरे ट्रक के जलने के बाद जांच करती पुलिस एवं फोरेंसिक टीम। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 2 जून (हप्र)
नेशनल हाईवे 152डी पर कैंटीन की शराब से भरा तेज रफ्तार ट्रक सड़क पर खड़े दूसरे ट्रक से टकरा सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आग लगने से पूरा ट्रक जल गया। इस दौरान ट्रक चालक जिंदा जल गया और लाखों रुपये मूल्य की शराब भी नष्ट हो गई। मौके पर डीएसपी सहित बौंद कलां थाना पुलिस व फोरेंसिक टीम पहुंची और जांच करते हुए शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं ट्रक में आग की लाइव वीडियो व सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है।
अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक नेशनल हाईवे 152डी पर चरखी दादरी के गांव झिंझर के समीप सोमवार दोपहर सड़क पर खड़े दूसरे ट्रक से जा टकराया। इस दौरान रोड पर जाम की स्थिति भी बनी रही। हालांकि सूचना मिलते ही बौंद कलां थाना पुलिस व डीएसपी दिनेश कुमार मौके पर पहुंचे और जाम खुलवाया। बाद में फाेरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। जांच के दौरान मृतक ट्रक चालक की शिनाख्त भिवानी के गांव बड़सी निवासी 46 वर्षीय सुभाष के रूप में हुई है। हाईवे पेट्रोलिंग इंचार्ज नवीन कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस को जानकारी दी और एंबुलेंस व क्रेन के साथ मौके पर पहुंचे तो ट्रक में आग लगी थी और चालक की मौत हो चुकी थी। वहीं ट्रक मालिक प्रवीन कुमार ने बताया कि उनकी दो गाड़ियां नासिक कैंट से अंग्रेजी शराब भरकर चली थी। जिनमें एक गाड़ी हिसार कैंट व दूसरी अंबाला कैंट जानी थी। इसी दौरान चरखी दादरी के पास हादसा हो गया और चालक जिंदा जल गया। पुलिस जांच अधिकारी एसआई हरेंद्र ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे तो ट्रक में आग लगी हुई थी। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से जहां ट्रक चालक जिंदा जल गया वहीं शराब भी जल गई। जांच में पाया कि सड़क पर खड़े में पीछे से आ रहे दूसरे ट्रक ने सीधी टक्कर मारी गई है। हादसे में मृतक की पहचान भिवानी के गांव बड़सी निवासी सुभाष के रूप में हुई है। पुलिस ने दूसरे ट्रक को कब्जे में ले लिया है और शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement