For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

बीयर से भरा ट्रक पलटा, सड़क पर पानी की तरह बही शराब

07:57 AM May 17, 2024 IST
बीयर से भरा ट्रक पलटा  सड़क पर पानी की तरह बही शराब
फतेहाबाद रोड पर पलटे ट्रक से बीयर की बोतलें इकट‍्ठा करते कर्मचारी।-हप्र
Advertisement

फ़तेहाबाद, 16 मई (हप्र)
शहर के हिसार रोड पर मताना मोड़ से पहले बीयर की पेटियों से भरा ट्रक पलट गया। हादसा ट्रक के आगे पशु आने से हुआ। हादसे के चलते बीयर की पेटियां सड़क पर बिखर गई और अधिकतर बोतलें टूट गई। सड़क पर ट्रक पलटने से हिसार की तरफ से आने वाला मार्ग बंद हो गया। सुबह 8 बजे तक मजदूरों की मदद से सुरक्षित बची बोतलों को उठाने का काम चलता रहा। इसके चलते ट्रैफिक को दूसरी साइड से निकाला गया। हादसा सुबह 2 बजे का बताया जा रहा है।बताया जा रहा कि रेवाड़ी से बीयर की 950 पेटियां लेकर ट्रक फ़तेहाबाद आ रहा था। ट्रक को फतेहाबाद के एल1 ठेके पर लाया जा रहा था। जब ट्रक रात करीब 2 बजे मताना मोड़ के पास पहुंचा तो अचानक पशु आगे आ गया। उसे बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गया। घटना की सूचना मिलने पर शहर थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जिस फर्म पर सप्लाई होनी थी उसके संचालक को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे फर्म प्रतिनिधि निखिल ने बताया कि सुरक्षित बची बोतलों को रिकवर कर लिया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×