For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हरिद्वार हाईवे पर गांव रामडा आर के पास ट्रक ने दो मजदूरों को कुचला

08:39 AM May 01, 2025 IST
हरिद्वार हाईवे पर गांव रामडा आर के पास ट्रक ने दो मजदूरों को कुचला
पानीपत में सनौली खुर्द पुलिस थाना के सामने रोष जता रहे दोनों मृतक मजदूरों के परिजनों को एसआई विनोद कुमार कार्रवाई का आश्वासन देते हुए। -हप्र
Advertisement

पानीपत, 30 अप्रैल (हप्र)
पानीपत में हरिद्वार हाईवे पर गांव रामडा आर के पास बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक कंटेनर ने एक ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर लगने से ट्रैक्टर पर बैठे दो मजदूर सड़क पर गिर गये और कंटेनर उन दोनों मजदूरों को कुचलते हुए यूपी की तरफ फरार हो गया।
सभी मजदूर रात को ट्रैक्टर ट्राली से गांव तामशाबाद में तूड़ी उतारने के बाद गांव रामडा आर में जा रहे थे। एक मजदूर की तो मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरे मजदूर को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल लाया गया तो डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। ट्रक कंटेनर द्वारा कुचले जाने वाले मजदूरों में प्रवीन (28) पुत्र भागीरथ निवासी गांव रामडा आर और राजु (38) निवासी दलहेडी, सहारनपुर यूपी शामिल है।
राजु अब गेहूं के सीजन में मजदूरी करने के लिये अपनी रिश्तेदारी में गांव रामडा आर आया हुआ था। वहीं, सनौली खुर्द थाना पुलिस ने तामशाबाद टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी की मदद से टक्कर मारने वाले ट्रक कंटेनर का नंबर ट्रेस कर लिया गया है और पुलिस ने ट्रक के नंबर के आधार पर मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार मजदूर प्रवीन व राजु अपने अन्य साथी मजदूरों भोला, मनोज, रोहित व ट्रैक्टर चालक शरीक के साथ ट्रैक्टर ट्राली से मंगलवार रात को गांव तामशाबाद में किसान राजेश की तुड़ी उतार कर गांव रामडा आर आ रहे थे। ट्रैक्टर ट्राली तामशाबाद तटबंध से हरिद्वार हाईवे पर कुछ दूरी तक चला ही था कि उसी दौरान गांव रामडा आर के पास पानीपत की और से यूपी की तरफ जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक कंटेनर ने ट्राली के पीछे टक्कर मार दी। इससे मजदूर प्रवीन व राजू ट्रैक्टर से नीचे गिर गये और ट्रक कटंनेर उनको कुचलते हुए निकल गया। सनौली खुर्द थाना प्रभारी एसआई विनोद कुमार ने रोष जता रहे परिजनों को जल्द ही ट्रक चालक को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया और उसके बाद ही परिजन शांत हुए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement