मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भूसे की गांठों से भरा ट्राला जल कर राख

08:57 AM Nov 04, 2024 IST
संगरूर के संगतपुरा गांव में पराली की गांठों से भरा ट्राला जल कर राख हुआ। -निस

संगरूर, ‌3 नवंबर (निस)
संगरूर जिले के गांव संगतपुरा के खेतों में धान की पराली की गांठें फैक्टरी ले जा रहे ट्रॉले में आग लग गई। इस संबंध में बेलर ठेकेदार अमरजीत सिंह धालीवाल ने बताया कि करीब 4 बजे जब ट्रॉली को फैक्टरी में ले जाया जा रहा था, तभी ट्रैक्टर की बैटरी के तार उलझ जाने के कारण ट्रॉले में लदे भूसे की गांठों में आग लग गयी जिससे ट्रॉला पूरी तरह जल कर राख हो गया। हालांकि ड्राइवर ने उसे बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग नहीं बुझी। बाद में फायर ब्रिगेड भी आई लेकिन आरोप है कि गाड़ी में पर्याप्त पानी नहीं था, इस कारण ग्रामीणों की सहायता से आग बुझायी गयी।
लहरागागा पुलिस प्रशासन की ओर से एएसआई महिंदर सिंह ने आकर घटना का जायजा लिया। गांव के सरपंच हरपाल सिंह ने बताया कि बेलर ठेकेदार अमरजीत सिंह धालीवाल गांव में भूसा इकट्ठा कर समाज के लिए अच्छा काम कर रहे थे लेकिन इस घटना से उन्हें काफी आर्थिक नुकसान हुआ है। उन्होंने जिला उपायुक्त से मांग की कि लेबर ठेकेदार को आर्थिक मदद दी जाये।
वहीं, सुनाम‌‌‌ में बीती रात कबाड़ के एक खुले गोदाम में आग लग गई, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हो गया। यह कबाड़खाना सुनाम-बठिंडा रोड पर गुझापीर बस्ती के पास था। खुले गोदाम में आग कैसे लगी यह पता नहीं चल पाया है, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने आशंका जताई कि पटाखों की चिंगारी से कबाड़ में आग लगी। देखते ही देखते आग ने भयानक रूप ले लिया।
सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची लेकिन आग इतनी फैल चुकी थी कि आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया था। प्रशासन ने आसपास के शहरों से कई और दमकल गाड़ियां मंगवाईं। दमकल की कई गाड़ियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया
जा सका।

Advertisement

Advertisement