मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

लश्कर कमांडर को मारने के लिए बिस्कुट से बुना जाल

06:52 AM Nov 04, 2024 IST
फाइल फोटो

श्रीनगर, 3 नवंबर (एजेंसी)
जम्मू-कश्मीर में शनिवार को मुठभेड़ में मारे गये लश्कर कमांडर उस्मान को घेरने के अभियान में रणनीतिक योजना के साथ ही बिस्कुटों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। पाकिस्तानी आतंकी उस्मान श्रीनगर के घनी आबादी वाले खानयार इलाके में छिपा था। अधिकारियों ने बताया कि जब खुफिया जानकारी में उसके ठिकाने का संकेत मिला तो बिना किसी क्षति के अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए नौ घंटे की सावधानीपूर्वक योजना बनाई गई। अभियान के दौरान एक महत्वपूर्ण चिंता आवारा कुत्तों की थी, जिनके भौंकने से आतंकवादी सतर्क हो सकता था। इसका मुकाबला करने के लिए खोजी टीमों को बिस्कुट दिए गए। जब ये टीमें अपने लक्ष्य की ओर बढ़ीं तो उन्होंने आवारा कुत्तों को शांत करने के लिए बिस्कुट खिलाए। सुरक्षाकर्मियों की पूरी तैनाती फज्र की नमाज (भोर की नमाज) से पहले कर दी गई और 30 घरों के इर्द-गिर्द घेरा डाल दिया गया। इस दौरान एके-47, एक पिस्तौल और कई ग्रेनेड से लैस उस्मान ने सुरक्षाबलों पर भीषण गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। मुठभेड़ के दौरान कुछ ग्रेनेड फटने से मकान में आग लग गई जिस पर सुरक्षाबलों ने तुरंत काबू पा लिया, ताकि यह आसपास के मकानों में न फैले। कई घंटे तक चली भीषण मुठभेड़ में उस्मान को ढेर कर दिया गया। मुठभेड़ में चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गए जिनकी हालत स्थिर बताई जाती है।

Advertisement

Advertisement