For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

गेहूं से भरी ट्रैक्टर ट्राली गिरी ड्रेन में

06:33 AM Apr 16, 2024 IST
गेहूं से भरी ट्रैक्टर ट्राली गिरी ड्रेन में
Advertisement

पिहोवा, 15 अप्रैल (निस)
अंबाला रोड स्थित सरस्वती ड्रेन पर बने अस्थायी पुल के कारण आज एक किसान को भारी नुकसान उठाना पड़ा। किसान अपने गेहूं की फसल भर कर ट्रैक्टर ट्राली से अनाज मंडी में जा रहा था। जब वह अस्थायी पुल से गुजरने लगा तो पुल की चौड़ाई कम होने व उसके ऊंचाई ज्यादा होने के कारण वह ट्राली निकाल न सका। इस कारण ट्राली लटक कर ड्रेन में गिर गई। इस कारण किसान को भारी नुकसान उठाना पड़ा। किसान बलजीत सिंह ने बताया कि वह जब अपने ट्रैक्टर ट्राली को पुल से पार करने का प्रयत्न कर रहा था तो ऊंचाई अधिक होने के कारण ट्रैक्टर ट्राली को लेकर आगे नहीं जा सका तथा पीछे की ओर जाने लगा। इससे उसकी ट्राली पलट कर ड्रेन में गिर गई तथा गिरने के कारण उसे भी काफी चोटें आईं। उसकी सारी गेहूं की फसल ड्रेन में ही गिर गई। उसने बताया कि लगभग दो लाख रुपए से भी अधिक का उसका नुकसान हुआ है। उल्लेखनीय है कि पिछले एक वर्ष से सरस्वती ड्रेन का पुल टूटा हुआ है, जिस कारण उसके लिए एक अस्थायी पुल का निर्माण किया गया है। जहां से वाहन सही ढंग से उतर ही नहीं सकते, इस कारण अक्सर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। हैरानी की बात है कि प्रशासन सब कुछ जानते हुए भी इस ओर कोई ध्यान ही नहीं दे रहा। इस अस्थायी पुल को लेकर अनेक बार दुकानदारों ने भी धरना, प्रदर्शन किये थे

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×