For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के 3 वार्डों में कुल 12 उम्मीदवार मैदान में

06:54 AM Jan 03, 2025 IST
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के 3 वार्डों में कुल 12 उम्मीदवार मैदान में
Advertisement

कैथल/गुहला चीका, 2 जनवरी (हप्र/निस)
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एचएसजीएमसी) के 19 जनवरी को होने वाले चुनाव में जिला कैथल के तीन वार्डों से 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। एचएसजीएमसी के वार्ड नंबर 20 गुहला में पांच, वार्ड नंबर 21 कांगथली में तीन, वार्ड नंबर 22 कैथल से चार उम्मीदवार मैदान में हैं। डीसी प्रीति ने बताया कि बृहस्पतिवार को नाम वापस लेने के अंतिम दिन 8 उम्मीदवारों में अपने नाम वापस ले लिए। सायं 3 बजे तक नामांकन वापस लिए जाने थे। डीसी प्रीति ने बताया कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा समिति के आम चुनाव हेतु नये मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल के लिए उनके आवेदन 10 जनवरी, 2025 तक प्राप्त किए जाएंगे। आवेदन प्राप्त करने के लिए वार्ड नंबर 20 गुहला के लिए टटियाना हलका पटवारी शमशेर सिंह, वार्ड नंबर 21 कांगथली के लिए लैंडर पीरजादा हलका पटवारी मनोज कुमार तथा उप तहसील सीवन व वार्ड नंबर 22 कैथल के लिए हरसौला हलका पटवारी सोहन सिंह की ड्यूटी सदर कानूनगो शाखा उपायुक्त कार्यालय कैथल में लगाई गई है।

Advertisement

वार्ड नंबर 20 गुहला में पांच उम्मीदवार

वार्ड नंबर 20 गुहला से सतनाम सिंह व बलवंत सिंह ने अपना नामांकन वापस ले लिया। अब वार्ड नंबर 20 गुहला में 5 उम्मीदवार रह गए हैं। इनमें खजान सिंह, सुखचैन सिंह, गुरमीत सिंह, मेजर सिंह व बलविंद्र सिंह रह गए हैं। खजान सिंह को जीप, सुखचैन को उगता सूरज, गुरमीत सिंह को ढोल, मेजर सिंह को साइकिल व बलविंद्र को स्कूटर का चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है।

वार्ड नंबर 21 कांगथली से चुनाव लड़ेंगे सात

वार्ड नंबर 21 कांगथली में कुल 7 नामांकन दाखिल हुए थे। इनमें से 4 उम्मीदवार हरभजन सिंह, गज्जन सिंह, बलविंद्र सिंह व जरनैल सिंह ने अपना नामांकन वापस ले लिया। अब चुनाव मैदान में बलविंदर सिंह, गुरमीत सिंह, बूटा सिंह रह गए हैं। उम्मीदवार गुरमीत सिंह को उगता सूरज, बलविंद्र सिंह को जीप तथा बूटा सिंह को जहाज चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए हैं।

Advertisement

वार्ड नंबर 22 कैथल से चार उम्मीदवार आमने-सामने

वार्ड नंबर 22 कैथल में कुल 6 नामांकन दाखिल हुए थे, जिनमें से 2 उम्मीदवार कुलजिंद्र कौर व सतविंद्र सिंह भाटिया ने नामांकन वापस ले लिया है। अब चुनाव मैदान में 4 उम्मीदवार रह गए हैं। इनमें गुरचरण सिंह, सतिंद्र सिंह, उत्तम सिंह, बलदेव सिंह शामिल हैं। उम्मीदवार बलदेव सिंह को साइकिल, गुरचरण सिंह को उगता सूरज, सतिंद्र सिंह को जहाज, उत्तम सिंह को जीप चुनाव निशान आवंटित किया गया।

Advertisement
Advertisement